दिल्ली के रोहिणी में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

रिपोर्ट : अनुज झा


 



 


दिल्ली के रोहिणी इलाके में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस हेल्थ चेकअप कैंप में डाक्टरों का एक विशेष पैनल मौजूद रहा जिन्होने कैंप में आए सैंकडों की संख्या में लाभार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य जाॅच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान की।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित बुधविहार में बुधवार 3 जुलाई को एक विशेष मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन प्रिया ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा किया गया, जिसमें सैंकडों की संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। इस हेल्थ चेकअप कैंप में कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई जिसका लाभार्थियों ने लाभ उठाया। 
इस हेल्थ चेकअप कैंप में मैक्स और महावीर हाॅस्पीटल जैसे कई अन्य अस्पतालों से डाक्टरों का एक विशेष पैनल मौजूद हुआ, जिन्होने ना सिर्फ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया, बल्कि अपने अनुभव भी लोगों के साथ सांझा किए, और अपने अनुभव से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी।
कुल मिलाकर इस हेल्थ चेकअप कैंप जहां ओर स्थानीय लोगों ने पूरा लाभ उठाया, और इस सराहनीय कदम के लिए आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। तो वहीं दूसरी ओर डाॅक्टरों के पैनल ने भी अपने इस योगदान के लिए संतुष्टि व्यक्त की।