रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नशा तस्करी के मामले में एक बडी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता में क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजे की बडी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 800 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 2.4 करोड रूपए बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक बडी सफलता हासिल करते हुए 800 किलो गांजा के साथ एक ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 2.4 करोड रूपए बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खडे यह दोनो वही आरोपी है, जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के बवाना से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान मो. काजिम और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। मो. काजिम जो कि गांजे की सप्लाई करता था जबकि दिनेश ड्राइवर के तौर पर काम किया करता था।
दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि नागालैंड नंबर की एक ट्रक गांजे की बडी खेप के साथ दिल्ली के बवाना से होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर रही है। सूचना के अधार पर एक विशेष टीम गठित की गई जिसके बाद टीम ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से 800 किलो गांजा के साथ ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि गांजे की यह खेप विशाखापट्टनम से लाई जाती थी, जिसके बाद दिल्ली और अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई की जाती थी। इस मामले में ड्राइवर सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने यह भी खुलासा किया कि मो. काजिम को प्रत्येक ट्रिप के लिए 50,000 रूपए मिलते थे, जबकि ड्राइवर दिनेश को 40,000 प्रत्येक ट्रिप के लिए मिलते थे। जानकारी के अनुसार मो. काजिम, सलाम नाम के एक व्यक्ति के लिए काम करते थे। जबकि ड्राइवर आनंद पांडे नाम के ड्रग तस्कर के लिए काम करता था, जो विशाखापट्टनम में इस पूरे व्यापार को मेनेज करता था।
बहरहाल दिनेश और काजिम दोनों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि इनके बाकी अन्य साथियों की तालाश जारी है, और इन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।