रिपोर्ट : अजीत कुमार
दो बेहतरीन सीजन के साथ इंडिया इंटिमेट फैशन वीक, जो भारत का एकमात्र लॉन्जरी और इंटिमेट वियर को समर्पित फैशन वीक है। आने वाले आईआईएफडब्ल्यू एनएक्सटी- द इंटिमेट फैशन टूर के साथ जुड़ने जा रहा है, जो पुणे के बेहतरीन नाईट क्लब कल्ट हाउस में हुआ है।
आईआईएफडब्ल्यू के इस साल तीन साल पूरे होने पर यह आईआईएफडब्ल्यू एनएक्सटी- द इंटिमेट फैशन टूर को अधिक बड़ा और बेहतर करने जा रहा है। आईआईएफडब्ल्यू एनएक्सटी प्लस साईज, क्वीर फैशन और पर्सनल हाइजीन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी काम करेगा। इसका लक्ष्य इंटिमेट फैशन और पर्सनल हाईजीन के इर्द- गिर्द बने टैबू को तोड़ना है।
आईआईएफडब्ल्यू गर्व से प्रसिद्द फ्रेंच लॉन्जरी और बीचवियर ब्रांड ऑबाद को इंट्रोड्यूस कर रहा है। ऑबाद ने आईआईएफडब्ल्यू और इसके बिजनेस सब्सिडियरी कैंडी शॉप (भारत) के साथ हाथ मिलाया है ताकि यह देश में प्रवेश कर सके और अपनी पैठ बना सके। इस तरह से यह भारत में 25 अंतरराष्ट्रीय लॉन्जरी ब्रांड को लेकर आ रहा है। इस तरह से लॉन्जरी बिक्री को ई- कॉमर्स का रास्ता भी मिलेगा।
ऑबाद के कंट्री हेड और सीईओ ग्रेगोरी गो हिल कहते हैं, हम अपनी लाइन को बेहतरीन भारतीय बाजार में इंट्रोड्यूस करते हुए बेहद खुश हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि हमें आईआईएफडब्ल्यू और इसकी टीम जैसा बढ़िया मंच मंच मिला है। इस लॉन्च को लेकर कुछ महीनों से हमारी बातचीत चल रही थी, तो अब इसकी शुरुआत करते हुए हमें बहुत उत्साह का अनुभव हो रहा है। हमारे लिए भारत भविष्य में अपने व्यापार को बढाने के लिए बढ़िया बाजार है। हम भविष्य में जो भी खुशी ऑफर कर सकते हैं, उसका हिस्सा बनकर मैं गौरवान्वित हूं।
जयपुर के डिजाइनर डुओ छैल और मल्याज ने शो के दौरान अपना बीच वियर लाइन अभिसार प्रस्तुत किया, जो भारतीय सांस्कृतिक चीजों पर पूर्ण तौर पर आधारित था। इस क्राफ्ट में हाथ से बुने, बुनायी, एम्ब्रोइडरी, ऐप्लिक वर्क और भी बहुत कुछ शामिल था। इनके पैलेट में खुशनुमा पीला और पीच शामिल था, साथ में मॉव, इंडिगो और सी ग्रीन भी था।
इन्होने कॉटन सिल्क, कोटा- डोरिया और सिल्क जैसे टेक्सटाइल का प्रयोग किया। सॉलिड डाई, टाई एंड डाई, फोल्डिंग और क्लैम्पिंग पर ध्यान दिया गया था।
आईआईएफडब्ल्यू एनएक्सटी ने एनआईएफटी बेंगलुरु के टैलेंटेड डिजाइनर सिमरन ढोंड को भी इंट्रोड्यूस किया। सिमरन ने क्रिएटिविटी और रिसर्च पर ध्यान दिया था, जिसकी वजह से दर्शकों को उनका कलेक्शन बहुत पसंद आया।
अपने कलेक्शन के बारे में सिमरन ने बताया, बड़े होते हुए मै हमेशा से देवियों के पौराणिक किस्सों से प्रभावित रही हूं, जो अपनी बुद्धिमत्ता, चालाकी और अच्छे व्यवहार की वजह से जानी जाती हैं। इन देवियों ने मुझे फेमिनिन लेकिन मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया है। मां का प्यार, जोश और जूनून, प्यारापन और जिसकी कल्पना भी न की जा सके, वैसी शक्तियों के साथ ये देवियाँ आज के लिए हर महिला की परफेक्ट रोल मॉडल है।
देवी श्रीन्गारा के कॉन्सेप्ट से प्रभावित, जो एक व्यक्ति और देवी के बीच के कनेक्शन के बारे में बात करता है, यह कलेक्शन देवी से जुड़े हर एक छोटी डिटेल से जुड़ी चीजों से प्रेरित है, जैसे शंख, त्रिशूल, कमल, पल्लू, गहने आदि। डिटेल और सिल्हूट स्कल्पचर, पेंटिंग, फोटो और अमर चित्र कथा किताबों से लिए गए हैं। एक्सेसरीज को खास तौर पर इस कलेक्शन के लिए बनाया गया। काफी एनोर्मस, इंटिमेट वियर कलेक्शन को प्रस्तुर किया गया, जिसके तहत लॉन्जरी और स्लीप वियर को दिखाया गया।
इंडियन फैशन वीक में बू द टैबू की बाधा को तोड़ने पर फोकस यह ट्रेंड में चल रहा है। इंडिया इंटिमेट फैशन वीक के संस्थापक और चीफ आईडीएटर नीरज जवांजल बताते हैं, हमारा फोकस लॉन्जरी, पर्सनल हायजीन और इनसे जुड़े टैबू को दूर करने की ओर हमेशा से रहा है। हम इंटिमेट फैशन से जुड़ी शिक्षा पर भी फोकस करने वाले हैं। हमने इस बारे में इनिशिएटिव भी लिया है, जिसके बारे में जल्दी ही हम बताएंगे। 2016 से जबसे हमने इस यात्रा की शुरुआत की है, इसे बहुत अच्छा जवाब मिला है और यह बढ़ता ही गया है। अब हम चाहते हैं कि अधिक लोग और ब्रांड एवं कॉरपोरेट हमारी इस यात्रा में साथ देकर हमें इस सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाएं।
“आईआईएफडब्लू" अपने पुणे संस्करण के माध्यम से "आईआईएफ डब्लू एनएक्सटी - द इंटीमेट टूर" की शुरुआत करने जा रहा है। भारत के आसपास और उसके 8 बड़े शहरों में होने वाले इस व्यावसायिक आयोजन में शामिल होने देश के नामी ब्रांड्स, फैशन डिजाइनर, उद्योगकर्मी, सोशलिस्ट और मीडिया आ रहे हैं। पुणे संस्करण से शुरू होने वाला टूर यह अब रुकने वाला नही है, बल्कि पुणे के बाद गोआ, बेंगलुरु, दिल्ली और अन्य शहरों की ओर बढ़ता जाएगा। दो सफल सीज़न के बाद, एक सुपर सेक्सी कैलेंडर ब्लैक मैजिक लॉन्च करने और कुछ अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की शुरुआत करने के बाद हम आईआईएफडब्लू शो में नवीनता और रचनात्मकता जोड़ रहे हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि हम मान्यताओं को तोड़ने के लिए पहचाने जाते रहे हैं। वही हमने दूर- दराज के रूढ़िवादी इलाकों में भी उपस्थिति दर्ज करवाइए है। इस बार भी हम कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं। हालांकि इस बार कुछ प्रभावशाली करना चाहते हैं ताकि यह हमारे आईआईएफडब्लू के बड़े पैमाने पर होने वाले शो के साथ प्रतिभाशाली डिजाइनरों, ब्रांड्स, मॉडल्स और जेन एनएक्सटी टैलेंट के लिए एक आकर्षक मंच साबित हो।
आईआईएफडब्लू एनएक्सटी के मीडिया हेड, अमित पांडे ने बताया, "महिलाओं को उनकी स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरुक करने के हेतु आईआईएफडब्लू " बू द टैबू" की शुरुआत कर रहा है। हम भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में अंतरराष्ट्रीय लॉन्जरे और बीच वियर ब्रांड्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद है कि हमारा यह कदम भारतीय ब्रांड्स और डिजाइनरों की मदद करेगा ताकि लॉन्जरी सेगमेंट को ग्लोबल स्तर पर ले जाया जाए। साथ ही साथ आईआईएफडब्लू शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है। स्कूल में छात्रों को विश्व स्तर के डिजाइन कौशल सिखाये जाएंगे। हमारा मकसद इस डिजाईन स्कूल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनिंग स्कूलों में से एक बनाना है।