15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है फिल्म मिशन मंगल

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


फिल्म केसरी के बाद खिलाडी अक्षय कुमार एक बार फिर से सच्ची घटना पर आधरित और देशभक्ति से लबरेज फिल्म के साथ तैयार हैं। जी हाॅ हम यहां बात कर रहे हैं बाॅलीवुड की बहुचर्चित आगामी फिल्म मिशन मंगल के बारे में। फिल्म मिशन मंगल बडे पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
ये कंगन शोर मचाएगा। एक सपना रात जगाएगा। जितना ऊंचा हो आसमां ये सिंदूर दूर तक जाएगा। मंगलसूत्र गले में है और मंगल पर नजर है गड़ी। भारत की बेटी का उड़ान कल सारा जग दोहराएगा, ये सिंदूर दूर तक जाएगा। ये आवाज है खिलाडी अक्षय कुमार की, जो आपको उनकी आगामी फिल्म में नजर आने वाला है। इसके जरिए अक्षय कुमार ने नारी शक्ति की बात की है। हम यहां बात करने जा रहे है बाॅलीवुड अभिनेता कुमार आने वाली फिल्म मिशन मंगल की। फिल्म के ट्रेलर को लोगों से काफी अच्छा रिसपाॅस मिल रहा है।
अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। ये फिल्म अंडरडॉग्स की एक ऐसी कहानी है, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए। फिल्म में ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी, मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी है। इस फिल्म में इसरो में वैज्ञानिकों की जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि उन्होंने कैसे मार्स मिशन 'मंगलयान' के सपने को पूरा किया। डायरेक्टर जगन शक्ति द्वारा निर्देशित और आर.बाल्की द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, विद्या बालन शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन लीड रोल में हैं।
यह फिल्म 15 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। और इसी सिलसिले में मिशन मंगल की टीम राजधानी दिल्ली पहुॅची, जहां उन्होने ना सिर्फ फिल्म शूटिंग को लेकर अपने अनुभव सांझा किए बल्कि फिल्म की कहानी पर चर्चा की।
मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय सच्ची कहानी से दर्शकों को रू-ब-रू कराती इस फिल्म का फैन्स को पहले से ही बहुत इंतजार है। हालांकि 'मिशन मंगल' के ट्रेलर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। अब देखना होगा कि अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी।