पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया उत्तरी बाहरी के डीसीपी ऑफिस का उद्घाटन

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 



 


दिल्ली में बने एक नए डिस्ट्रिक्ट उत्तरी-बाहरी के डीसीपी ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे राजधानी के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के सभी अधिकारी भी रहे मौजूद। इस दौरान जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने उपलब्धियां और काम करने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी खुल कर बताया।
राजधानी दिल्ली में बाहरी जिला पुलिस के लिहाज से काफी बड़ा और संवेदनशील जिला माना जाता है जिसको देखते हुए इस को दो भागों में बांट दिया गया एक नए जिले की घोषणा की गई जो कि उत्तरी बाहरी जिले के नाम से रखा गया। बीते शुक्रवार को इस जिले के डीसीपी ऑफिस का उद्घाटन करने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर स्वयं बादली पहुंचे जहां समय पुर बादली थाना में बने नए डीसीपी ऑफिस का उद्घाटन किया। साथ ही साथ जिले के सभी एसएचओ एसीपी और डीसीपी की मौजूदगी में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अपनी राय रखी।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त अमूल पटनायक ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रो के बढ़ने और नई आबादी के चलते पुलिस की संख्या में वृद्धि की आश्यकता को देखते हुए उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी कार्यालय शुरू किया गया है। वही इस जिले में मुख्यता हरियाणा की सीमा भी लगती है। उत्तरी बाहरी जिला बनने की वजह से जिले में पुलिस की उचित व्यवस्था को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों में कमी आई है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बताया कि इस डीसीपी कार्यालय में रहकर डीसीपी इलाके में लोगो के सहयोग से क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनने में तत्पर रहेंगे। वही डीसीपी आउटर -उत्तरी जिला के प्रयास से मोबाइल पिकेटिंग वेन भी शुरू की गई है जो एक अच्छा प्रयास है जिसे हम अन्य जगहों जिलों में शुरू करेंगे।
जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने भी उत्तरी बाहरी जिले के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी और पिछले कुछ दिनों में जब से यह जिला बना है तब से अब तक की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस जिले को बनाने की क्या आवश्यकता थी। अपराध और अपराधियों को लगाम लगाने के लिए जीटी रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेकर इलाके में हो रही तमाम गतिविधियों का जिक्र किया।
जिस तरह से दिल्ली का क्षेत्रफल ओर आबादी बढ़ रही है उसी तरह से पुलिस बल की भी ज्यादा जरूरत अब दिल्ली को है जिसके कारण दिल्ली में नये जिलों का विस्तार किया गया जो एक बेहतर कदम है जो समय पर दिल्ली की जरूरत के हिसाब से होता रहना जरूरी है।