स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित नाट्य मंचन में दिखा देशभक्ति का नजारा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


हमारे देश की आर्मी किस तरह से ड्यूटी के दौरान देश के लिए अपनी कुर्बानी देती है, और किस तरह से सरहद पर मुस्तैद होकर हमारी सुरक्षा करती है, इसका नजारा राजधानी दिल्ली में देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नाट्य मंचन के माध्यम से देशभक्ति का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।


 


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी में जगमगाया


 


भारत देश आजादी के 73वी वर्षगाठ मना रहा है। देश के कौने कौने में अजादी के इस वर्षगाठ पर जश्न का नजारा देखने को मिल रहा है। क्या बच्चा, क्या युवा, क्या महिलाए और क्या बुजुर्ग हर कोई इस जश्न में डूबा नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी दिल्ली के करोल बाग में देखने को मिला, जहां एक नाट्य मंचन के माध्यम से देशभक्ति का नजारा देखने को मिला। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदार्पण फिल्म्स एंड थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा एक नाट्य मंचन किया गया, जिसमें देश की आर्मी की देशभक्ति का एक शानदार नजारा देखने को मिला।


 


15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है फिल्म मिशन मंगल


 


पदार्पण फिल्म्स एंड थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कश्मीर: द सर्जिकल स्ट्राइक इस नाट्य मंचन में यह दिखाया गया, कि किस तरह से देश की सरहद पर तैनात जवान अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो जाता है, और पीछे छोड जाता है अपना हंसता खेलता हुआ परिवार। दूसरी ओर यह भी दिखाया गया कि किस तरह से हमारे देश की सेना आतंकवादियों से लड कर अपना लोहा मनवाते है, ताकि हम यहां अपने घरों में चैन की सांस ले सके। इस नाट्य मंचन में हमारे देश की सेना का पराक्रम का शानदार नजारा देखने को मिला।


 


कश्मीर: द सर्जिकल स्ट्राइक नाटय मंचन में दिखा सेना का पराक्रम


 


कुल मिलाकर जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है, और इस नाट्य मंचन के माध्यम से यह संदेश दिया गया, कि किस तरह से हमारे देश की सेना हमारी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है, ताकि हम महफूज रह सके। वहीं दूसरी यह भी संदेश दिया गया कि हमे हमारे देश की सेना की कुर्बानी कभी नहीं भूलनी चाहिए। हमारे देश की आर्मी सरहद पर है, तभी हम अपने घरों में महफूज हैं।