रिपोर्ट : अजीत कुमार
आज पूरा देश गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ है। क्या बच्चा, क्या युवा और क्या बुजुर्ग हर कोई हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी देखने को मिला। इस मौके पर दिल्ली मुंबई से आए कलाकारों ने इसमें और चार चाॅंद लगा दिए।
आज जब पूरा देश गणपति की भक्ति में डूबा हुआ है, तो ऐसे मौके पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी श्रद्धालु अपने घर परिवार के लिए भगवान गणेश को मनाने में जुटे हुए है। इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी इस तरह का कार्यक्रम देखने को मिला। यहां दिल्ली मुंबई से आए कलाकारों ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दिल्ली सांसी युवा एकता ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक ओर जहां बाॅलीवुड में अपनी आवाज दे चुके गायक गुलशन कुमार ने भक्ति का अनोखा समा बांधा तो वहीं दुसरी सिंगर मानसी सिसोदिया भी गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आई।
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं जब दिल्ली के सुल्तानपुरी में इस तरह के कार्यक्रम का नजारा देखने को मिला। यहां इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते है। और हर साल इसी तरह से गणपति का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।