कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।पूर्व विधायक जयकिशन ने सुल्तान पुरी में हल्ला बोल जनसभा के माध्यम से दिल्ली सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पर देश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब दिल्ली की राजनीति भी गर्म होती जा रही है। दिल्ली में भी अब सभी राजनीति पार्टियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी फहरिस्त में दिल्ली के सुल्तान पुरी विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन द्वारा केजरीवाल सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के हल्ला बोल जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा के माध्यम से पूर्व विधायक जयकिशन ने केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस जनसभा के दौरान पूर्व विधायक जयकिशन ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होने कहा कि दिल्ली में अब तक जो विकास हुए हैं वह केवल शीला दीक्षित की सरकार में हुआ है, केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में केवल जनता को धोखा देने का काम किया है। खुले मंच से केजरीवाल को बेईमान बोलते हुए मुख्यमंत्री कमीशनखोर बताया और कहा कि उनकी सरकार में केवल घोटाले हुए हैं। दूसरी ओर जयकिशन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि मोदी लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हुए हैं, और वह देश में तानाशाही की सरकार चला रहे हैं। उन्होने विकास, बेरोजगारी, महंगाई सरीखे मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
कुल मिलाकर हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद जल्द ही दिल्ली में भी चुनाव होने है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है। जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी अब अपनी रफ्तार पकड रहा है। और कुछ ऐसा ही नजारा कांग्रेस की इस हल्ला बोल जनसभा में देखने को मिला।