ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 12 शातिर गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए 12 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह ने अब तक कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका था।
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह वही शातिर लोग हैं जो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया करते थे। यह सभी शातिर बदमाश एक टीम बनाकर बाकायदा एक कॉल सेंटर खोल कर लोगों से ठगी करते थे। दरअसल दिल्ली के एक शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी, जिसमें शिकायतकर्ता अपने साथ हुई 20 लाख की ठगी के बारे में बताया। ठगी का सबसे बड़ा शिकार कोई और नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक का एक रिटायर्ड मैनेजर हुआ। रिटायर्ड बैंक मैनेजर को उसकी रकम को बढ़ाने के एवज में उनसे डिटेल ली गई और बार बार उनको कॉल करके विश्वास में लेकर यह कॉल सेंटर वाले थोडे थोड़े पैसे लेते रहे और थोड़ा थोड़ा कर धीरे-धीरे इनकी रिटायरमेंट का 20 लाख रुपया जो मिला था वह पूरा यही पर इन्होंने लगा दिया। बाद में जब परिवार को पता चला परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।
रोहिणी जिला की पुलिस ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा लगातार धरपकड के बाद इस गिरोह के 12 लोगों को दबोच लिया। साथ ही इनके कई बैंक खाते सीज कर दिए हैं। ये सभी ठग अलग अलग राज्य के है जिनमे हरियाणा, उत्तर प्रदेश , उराखण्ड अलग अलग जगह के है । ये लोग इस तरह की रकम के लिए दूसरे लोगों के पहले से चल रहे बैंक खातों को लेनदेन के लिए लेते थे और उन्हीं बैंक खाते में यह रकम डलवाते थे और उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
फिलहाल इस मामले में अभी भी कुछ और लोगों की तलाश है साथ ही लोगों को जिन्होंने सिम प्रदान करवाए थे, उस कड़ी तक भी पुलिस लगभग पहुंच चुकी है और जल्दी ही बाकी भी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यहां शिकायतकर्ता की 20 लाख रुपए की शिकायत थी इसलिए पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाई । दिल्ली में जगह-जगह गरीब लोग भी इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं ऐसे में जरूरत है पुलिस हर मामले को गंभीरता से लेते हुए इसी तरह से गिरफ्तार कर लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएं।