वाराणसी जिले में झपटमारी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

 


 



 


वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भेलपर वाराणसी के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में वाराणसी पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। इस सफलता में वाराणसी पुलिस की टीम ने हथियार दिखाकर झपटमारी करने वाले 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो सोने की चैन, दो देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, लूट के तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी बरामदगी की गई है।
आपको बता दें कि वाराणसी जिले में अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड रखा है। इसी फेहरिस्त में बीते दिनों मुखबिर द्वारा खास सूचना मिली कि चेन स्नेचिंग व मोबाइल छिनैती की कई घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण अपराध करने के नियत से नुआव चैराहे से कर्मनवीर के तरफ आने वाले है। मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई और अपराधियों के खिलाफ एक जाल बिछाया।
मिली सूचना के मुताबिक नुआव की तरफ से दो मोटर साइकिल दिखाई दी जैसे दोनो मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया अभियुक्त भागने लगे, लेकिन चारो व्यक्तियो को दबीश देकर पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। पकडे गए अभियुक्तों के नाम राज साहनी, जावेद, राजन साहनी और अफसर अली शामिल हैं। चारो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधीक कार्यवाही की जा सकती है।