दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत

रिपोर्ट : अजीत कुमार 


 



 


दिल्ली पुलिस द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की गुरूवार को शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की उपस्थिति में की गई।


राजधानी दिल्ली की सड़को पर हो रही सडक दुर्घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस हमेशा से ही मुस्तैद रही है। और सड़क सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस समय समय पर भरसक प्रयास भी करती रहती है। इसी के तहत गुरूवार को दिल्ली पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस जागरूकता अभियान की शुरुआत दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक द्वारा की गई। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी समेत कई स्कूलो से आए शिक्षक और स्कूली छात्र मौजूद रहे।

इस अवसर पर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। तो वहीं दूसरी ओर स्कूली छात्रों ने भी संगीतमय अंदाज से लोगों तक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता संदेश पहुँचाने का काम किया। इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने भी लोगों से इस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अपील की। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर हम अपने जीवन में सड़क सुरक्षा के नियमों की आदत बना लेंगे तो सड़क सुरक्षा व्यवस्था में अपने आप सुधार आ जाएगा। उन्होने कहा कि जिम्मेदार बनना और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की आदत बनाना नागरिकों का कर्तव्य है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगी संस्था की भूमिका की सराहना की।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। ताकि दिल्ली की सड़को पर सुरक्षा को दुरूस्त किया जा सके। जिससे सड़क दुर्घटना जैसे मामलो पर लगाम लगाई जा सके। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस विभिन्न आरडब्ल्यूए, स्कूली छात्रों और कॉलेज स्टूडेंट को शामिल करती है। इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।