दिल्ली पुलिस द्वारा लाँच की गई सहयात्री मोबाइल ऐप

रिपोर्ट: अजीत कुमार


 



 


भारतीय रेल में सफर कर रहे यात्रियों को मिला सहयात्री। जी हां दिल्ली पुलिस द्वारा रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सहयात्री मोबाइल ऐप लाँच किया गया। साथ ही जीआरपी की वेबसाइट भी लाँचिंग की गई।

भारतीय रेल जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग अपना सफर तय करते हैं। इस दौरान कई बार यात्रियों को कुछ समस्याओं से भी  दो चार होना पड़ता है। यात्रियों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए सहयात्री ऐप लाँच किया है। इस सहयात्री ऐप की लाँचिंग दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की उपस्थिति में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा की गई।साथ ही जीआरपी की वेबसाइट भी लाँच की गई। इस मौके पर जीआरपी के अधिकारी सहित दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय  गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली पुलिस के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार अपने सिस्टम को अपडेट करने मे लगी हुई है, और दिल्ली की जनता के साथ एक बेहतर संबंध बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा लाँच की गई यह सहयात्री मोबाइल ऐप इसी ओर उठाया गया एक बेहतर कदम है। उन्होने कहा कि इस मोबाइल ऐप से रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों को एक बेहतर सहयात्री मिलेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा लाँच की गई जीआरपी की वेबसाइट और सहयात्री मोबाइल ऐप से भारतीय रेल में सफर कर रहे यात्रियों को एक बेहतर सुविधा मिल पाएगी। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का जल्द समाधान मिल पाएगा। इसके अलावा यात्रियों को अब इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पडेगी।