मोटर साइकिल चोरियो में सलिप्त शातिर चोर चोरी करने के औजारो के साथ गिरफ्तार

 


 



 


उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में पुलिस ने एक शामिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीएचय में हो रही चारी की वारदातों में यह शातिर चोर संलिप्त था। इस शातिर चोर के पास से 4 मोटर साइकिल, एक तमंचा व चोरी करने के औजारो भी बरामद किया है। पकडा गया अभियुक्त हथियारों के बल पर लोगों को डरा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर वाराणसी के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी के मार्गदर्शन में विगत दिनो वीएचयू परिसर से काफी तेजी से वाहन चोरी की घटनाओ पर एक गुपत सूचना के आधार पर चितईपुर चैकी प्रभारी उ.नि. प्रकाशसिंह और सुदरपुर चैकी प्रभारी उ.नि. सूरज कुमार तिवारी ने सभी पुलिस बल को अवगत कराकर घेराबन्दी कर दी। उसी समय करौदी के तरफ से बुलेट मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति बैग टागे हुये आता हुआ दिखाई दिया। तेजी से आती हुई मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस वालो को देखकर अभियुक्त मोटर साइकिल द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर वापस घुमाकर भागने लगा पुलिस वालो के द्वारा एक घेरकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने डरते हुए बताया कि यह बुलेट मोटर साइकिल चोरी की है तथा 2 दिन पहले बीएचयू परिसर से चोरी किया था। पकड़ा गया चोर योगेश मौर्या ने पूछताछ पर चोरी करने के चैकाने वाले तरीके का खुलासा किया जिसमें वह अपने बैग में इंजन न व चेचिस न चेज करने की डाई, लाक बदलने के लिए नये लाक का पुरा सेट व उस लाक को तोड़ने व लगाने की मशीन मौके पर लेकर जाता था एवं वही चेंज कर अपनी परानी गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर एवं चेचिस न तत्काल चेज कर देता है।
पकडा गया अभियुक्त गाडीयो को कुछ चोरो के साथ मिलकर चोरी करता था एवं इसको मोहनिया, सासाराम, एवं रोहतास मे कुछ बड़े सप्लायर को बेचता था। अभियुक्त के निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।