संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने 2 अक्टूबर को 350 रेलवे स्टेशनों पर मेगा सफाई अभियान चलाया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा राष्ट्र को सशक्त बनाने की निरंतरता में 2 अक्टूबर 2019 को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एसएनसीएफ) भारतीय रेलवे के साथ मिलकर एक मेगा सफाई अभियान चलाया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन के सिद्धांत पर आधारित है जो प्रत्येक व्यक्ति, समुदाय और राष्ट्र को ठीक करने और सेवा करने की शक्ति रखता है।


2010 में बाबा हरदेव सिंह जी ने एसएनसीएफ की स्थापना की और अब सतगुरु माता सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन में एसएनसीएफ के मुख्य मूल्य हीलिंग, समृद्ध और सशक्त हैं। एसएनसीएफ ने अपनी विनम्र और निस्वार्थ सेवा के साथ समुदाय के जीवन को छू लिया है।


इस मेगा सफाई अभियान में एसएनसीएफ स्वयंसेवकों और सेवादल के लगभग 1.5 लाख की मदद से एसएनसीएफ लगभग 350 रेलवे स्टेशनों पैन इंडिया की सफाई करी। इसके अलावा सैकड़ों सार्वजनिक पार्कों, गोद लिए गए गांवों और सरकारी अस्पतालों को भी साफ किआ । अभियान सुबह शुरू हुआ और दोपहर में समाप्त हुआ।


दिल्ली में सभी छह प्रमुख रेलवे स्टेशनों, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली कैंट और सराय रोहिल्ला को साफ किया गया। इस दिन, एसएनसीएफ हरियाणा के तीन गोद लिए गांवों जैसे कि पच्ची गुजरान, बोधवाल माजरी और पट्टी कल्याण में भी सफाई अभियान चला।


फाउंडेशन बड़े स्तर पर "स्वच्छ भारत अभियान" की दिशा में योगदान दे रहा है। वर्ष 2015 में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुरोध पर एसएनसीएफ ने देश भर के 46 मुख्य रेलवे स्टेशनों की एक वर्ष में सफाई की। नियमित आधार पर 23 फरवरी 2017 को एसएनसीएफ ने 263 रेलवे स्टेशनों पैन इंडिया में एक मेगा सफाई और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।


इस अभियान में लगभग 1 लाख एसएनसीएफ स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। हाल ही में एसएनसीएफ और भारतीय रेलवे ने "स्वछता ही सेवा 2019" में हाथ मिलाया। “भारत के 10 रेलवे स्टेशनों पर 1000 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता अभियान। सितंबर 2019 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से आमंत्रण प्राप्त करने पर एसएनसीएफ ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरगंज अस्पताल में“ स्वछता ”अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया।


भारत के माननीय प्रधानमंत्री और अन्य विभिन्न प्रकाशकों ने एसएनसीएफ के प्रयासों की सराहना की है। इन गतिविधियों को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश को लागू करने के लिए किया जाता है "जीवन का एक अर्थ है अगर यह दूसरों के लिए जिया जाए।