शनिवार को आम आदमी पार्टी के करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने सभी को औपचारिक रूप से पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां भी इस चुनावी तैयारियों में जुटना शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर पार्टी फेरबदल का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है। इसी फेहरिस्त में आम आदमी पार्टी के झुग्गी झोपड़ी सेल के नेता अपने दर्जनो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में यह सभी भाजपा में शामिल हुए। जहां मनोज तिवारी और विजेन्द्र गुप्ता ने इन सभी को भाजपा का पटका पहनाकर इनका स्वागत किया।

इस अवसर पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। खासतौर पर झुग्गी झोपड़ी की बात की जाए तो वहाँ की हालत आज भी बद्तर बनी हुई है। जबकि इन्ही लोगो की बदौलत अरविंद केजरीवाल जीत कर आए थे और अपनी सरकार बनाई थी।

दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला। मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिन झुग्गी झोपड़ी वालो की मदद से मुख्यमंत्री पद तक पहुँचे, आज वही झुग्गी झोपड़ी वाले अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि शायद ही ऐसी कोई झुग्गी झोपड़ी हो जहाँ केजरीवाल सरकार ने कोई विकास कार्य किया हो।

आपको बता दें कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में जहाँ एक ओर दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी फेरबदल का दौर भी देखने को मिलना शुरू हो गया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के दर्जनभर नेता भाजपा में शामिल हुए।