अमित शाह ने कहा - कश्मीर में समय आने पर शुरू होगा इंटरनेट

 


 



 


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर घाटी में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त है, कोई समस्या नहीं है। मोबाइल मेडिसिन वैन भी प्रारंभ कर दी हैं। प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा है। आपको बताते जाए कि विपक्ष लगातार कश्मीर को लेकर सरकार पर हमला कर रहे थे और दवाइयां, इंटरनेट पर सवाल भी पूछे हैं।


राज्यसभा में गृह मंत्री शाह ने कहा कि घाटी में सभी उर्दू, अंग्रेजी समाचार पत्र और टीवी चैनल काम कर रहे हैं। बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं। सभी सरकारी कार्यालय और सभी न्यायालय खुले हैं। ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव हुए, 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं को बहाली के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर अथॉरिटी को फैसला लेना है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में गतिविधियां होती हैं, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय अधिकारी इस पर रोक लगाने का फैसला लेते हैं।