रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला जारी रखते हुए कहा कि देश में भयंकर बेरोजगारी, बेहाल अर्थव्यवस्था व कृषि क्षेत्र में आए संकट के लिए मोदी सरकार की नोटबंदी व जीएसटी की दरां में वृद्धि जैसी जन विरोधी नीतियां जिम्मेदार है। चोपडा पार्टी द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बाबरपुर जिला में बाबरपुर बस टर्मिनल, करावल नगर जिला के गोकलपुरी चौक व पटपड़गंज जिला के भोगल सेन्ट्रल रोड़ पर आयोजित तीन अलग-अलग आक्रोश रैलियों को सम्बोधित कर रहे थे।
बाबरपुर जिला, करावल नगर जिला और पटपड़गंज जिला की आक्रोश रैलियों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सर्वश्री कैलाश जैन, ए.आर.जोशी और दिनेश कुमार एडवोकेट कर रहे थे।
चोपड़ा ने मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आर्थिक अपराधियों को दंड देने की जगह पूरी भाजपा बैंकों से धोखा करने वाले आर्थिक अपराधियों की मददगार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के नागरिकों का ''पैसा लूटो और भाग जाओ'' नीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण 8,00,000 करोड़ रुपये की राशि बट्टे- खाते में चली गई। उन्होंने यह भी कहा कि मामला यहां तक नही है बल्कि मोदी मित्रों के चलते बैंकों को 1,74,255 करोड़ रुपये का चूना भी लगा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में बैंकों को अमीरों ने लूटा है, वहीं दूसरी ओर गरीबों के लिए बैंकों के रास्ते बंद है।
अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि मोदी सरकार का ''न खाऊॅगा और न खाने दूंगा'' का नारा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा शासन में भाजाईयों ने दोनो हाथों से सरकारी सम्पतियों को लूटा है और बैंकों को पूरी तरह खोखला कर दिया हैं। उन्होंने याद दिलाया कि स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश के आम आदमी के लिए बैंक के दरवाजे खोले थे, वहीं मोदी सरकार ने आज बडे़ रसूक वाले लोगों के लिए बैंको को लूटने के लिए दरवाजे खोल दिए। उन्होंने आर्थिक मंदी की इसे भी बड़ी वजह बताई।
पूर्व सांसद परवेज़ हाश्मी और चौ. मतीन अहमद ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार का 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना केवल जुमला है। उन्होंने कहा कि देश की चौपट अर्थव्यवस्था की चपेट में न केवल गरीब आदमी आया है बल्कि मध्यम वर्ग व किसानों की भी बुरी हालत है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मोदी मित्र मालामाल हुए है वही देश की आम जनता कंगाल हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जुमलों से गरीब आदमी का पेट भरना चाहती है, जो पूरी तरह जले पर नमक छिड़कने के समान है।
गुस्साऐं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबरपुर, भोगल व गोकुलपुरी में स्थानीय मार्केटों में जूलूस के बाद सड़कों पर बैठकर भी अपना विरोध प्रकट किया। तिरंगा झंडा व सरकार विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर जूलूस निकाले। जूलूस में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से नाराज स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें व्यापारी और छोटे दुकानदार भी शमिल थे।