ब्राजील की मेरी यात्रा भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने का अवसर देगी : प्रधानमंत्री

 


 



 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में आयोजित होने वाले ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। सम्‍मेलन का विषय नवोन्‍मेषी भविष्‍य के लिए आर्थिक विकास है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। इस शिखर सम्मेलन के मौके पर, मैं ब्रिक्स व्‍यापार मंच को संबोधित करूंगा और ब्रिक्स व्‍यापार परिषद् के साथ-साथ नव विकास बैंक के साथ भी बातचीत करूंगा। आर्थिक संबंधों में सुधार ब्रिक्स देशों के लिए लाभदायक रहा है। ब्राजील की यात्रा से मुझे भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, कृषि और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं।”