चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ी

 


 



 


दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बुधवार को 27 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी।

चिदंबरम को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत में पेश किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग सुरक्षा कारणों से की गई, क्योंकि दिल्ली में सभी जिला अदालतों के वकील कार्य से विरत हैं।


चिदंबरम के खिलाफ यह मामला उनके वित्तमंत्री रहते आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में हुई अनियमितता से जुड़ा है। इस मामले में उनकी कथित संलिप्तता की जांच हो रही है।