धुंध का फायदा उठाकर चोरों ने एक रात में दर्जन से ज्यादा कार की बैटरियां की चोरी

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में चोरों का आतंक। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हो रही धुंध का फायदा उठाकर चोरों ने एक ही रात में एक दर्जन से ज्यादा कार की बैटरियां की चोरी। दिल्ली के अवंतिका इलाके में घरों के बाहर खड़ी कारों को चोरों ने बनाया निशाना। पहले भी कई बार इलाके में हो चुकी है चोरी की वारदातें। विजय विहार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

राजधानी दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके की अवंतिका मैं पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक फैला हुआ है। लोग अपने घरों के बाहर गाड़ियां खड़ी करने में भी महफूज नहीं समझते। ताजा मामला बीती रात का है जब दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण हो रहे कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने इलाके में खड़ी करीब 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की बैटरी चोरी करी और मौका ए वारदात से फरार हो गए।

दरअसल दिल्ली में जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ रहा है उसी के कारण हो रहे थे और कोहरे से विजिबिलिटी भी कम हो रही है चोर इसी का फायदा उठाते हैं और रात के अंधेरे में अपने मंसूबे को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस घटना के बाद से ही इलाके में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तो लगा है। लेकिन बावजूद उसके कोई कार्रवाई नहीं होती। यहां तक कि उन्हें फुटेज तक नहीं दिखाई जाती उन्हें यह तक नहीं मालूम कि सीसीटीवी कैमरे चलते भी है या नहीं।

रोहिणी इलाके में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। लेकिन बार-बार हो रही वारदातों के बावजूद भी पुलिस घटनाओं को रोकने में कहीं ना कहीं नाकाम साबित हो रही है और यही वजह है कि लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है।