दिल्ली के अलीपुर स्थित पेपर गोदाम में लगी आग

 


 



 


दिल्ली के अलिपुर स्थित बकौली में एक पेपर के गोदाम में अचानक से आग लग गयी, और देखते ही देखते अचानक से आग ने काफी भयानक रूप ले लिया और गोदाम में रखा लाखो रुपये का समान खाक हो गया। जिसके बाद सूचना के बाद मौके पर पहुँची दमकल की तकरीबन एक दर्ज से ज्यादा गाड़ियों ने काबू पाया। साथ ही एहतियातन पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर खड़ी रही ताकि किसी भी घायल को तुरंत समय रहते अस्पताल पहुँचया जा सके।


आग का काल धुँआ काफी दुर से ही दिखाई दे रहा था। आग ही सूचना के बाद आस पास अफरातफरी का माहौल बन गया। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जान माल की कोई खबर नही मिली है। हालांकि ये आग कैसे लगी ये अभी तक साफ नही हो पाया है। फिर भी आशंका जताई जा रही है कि पेपर के गोदाम आग किसी शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।


फिलहाल इस हादसे से किसी के घायल होने की कोई खबर तो नही है लेकिन गोदाम के रखा लाखो का माल जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया है। फ़िलहाल पुलिस और दमकल मामले की जांच कर रहे हैं कि गोफम में आग कैसे लगी। बरहाल आग पर तो काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम अभी भी जारी है।