दिल्ली में पानी के मुद्दे पर राजनीति गरमाई

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली से केंद्रीय एजेंसी ने जब वाटर के सैंपल लेकर चेक करवाएं तो दिल्ली का पानी फेल मिला था। इसी मुद्दे पर काफी राजनीति हो रही है। आम आदमी पार्टी इसे फर्जी सैंपल की जांच बता रही है वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि यह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का फेलियर है। 

केंद्र सरकार द्वारा दी गई लिस्ट पर ग्राउंड जीरो पर जाकर चेक किया गया। पूरी दिल्ली से 11 सैंपल लिए गए थे जिनमें से कुछ बुराड़ी विधानसभा के भी सैंपल है। बुराड़ी विधानसभा के तीन जगह जाकर हमने चेक किया तो एक जगह पर महिला ने बताया कि उसके यहां से सैंपल हुआ था उस वक्त गंदा पानी आता था। उन्होंने गंदे पानी की शिकायत की थी उसके बाद सैंपल भी लिए गए थे अंगूरी देवी ने बताया कि उसके बेटे ने शिकायत की थी और उसके बाद बोतल में सैंपल लेकर गए थे उसके 2 से 3 दिन बाद पानी ठिक आने  लगा था। फिलहाल पानी ठीक आ रहा है लेकिन बीच में कई बार बिल्कुल गंदा और काला पानी भी आ जाता है।

दूसरे बाबा कॉलोनी की रहने वाली पूजा शर्मा के घर पर पहुंचे घर बंद था पूजा शर्मा के घर पर कोई नहीं था। पूजा शर्मा के पड़ोसियों ने बताया कि पानी फिलहाल तो ठीक आ रहा है लेकिन कई बार बीच में गंदा आ जाता है। वही मौके पर स्थानीय विधायक संजीव झा भी मौजूद थे वह लोगों को उस पानी का टीडीएस माप कर दिखा रहे थे। जमकर राजनीति इस पानी को लेकर हो रही थी।

संजीव झा ने बताया कि कई बार लाइन पर जब काम जारी हो उस दौरान एक बार गंदा पानी आ जाता है लेकिन उसे रेगुलर नहीं कहा जा सकता और बताया कि यह सभी सैंपल फेक है।  संजीव झा ने आरोप लगाया कि जिस घर के आगे खड़े हैं वह लोग जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी है और लोक जनशक्ति पार्टी के ही मुखिया रामविलास पासवान के मंत्रालय से यह जांच की गई है बुराड़ी में 2 सैंपल रामविलास पासवान के नज़दीकियों के घर से लिए गए हैं। साथ ही रामविलास पासवान का घर और उनके ऑफिस के सैंपल लिए गए हैं कुल मिलाकर 5 सैंपल 11 में से रामविलास पासवान के ही घर और नज़दीकियों के है और बताया कि कहीं ना कहीं यह दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

यही के बुराड़ी में ही दीपक कुमार राय के घर से भी सैंपल लिया गया है उनका नंबर और पता भी है दीपक कुमार राय ने कहा कि उसके नाम पर किस ने फर्जी शिकायत लगाई और कौन सैंपल लेकर गया उन्हें पता भी नहीं है दीपक कुमार राय ने कहा कि उनके घर से कोई सैंपल ही नहीं लिया गया और उसके बाद उसका नाम किसने डाला है उसके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं दीपक कुमार राय ने कहा कि जिसने भी उसका नाम इस लिस्ट में फर्जी दर्ज करवाया है उस पर कार्रवाई हो।

अब देखने वाली बात होगी कि लोग किस पक्ष का समर्थन करते हैं क्योंकि बुराड़ी में तो सैंपल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।