दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, छाई धुंध की चादर, हवा की गुणवत्ता गंभीर

 


 



 


तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 453 तक गिरने के बाद मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।


इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में घनी जहरीली धुंध छाई हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीबीसीबी) के अनुसार सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 416 था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों में भी एक्यूआई ज्यादा था। गाजियाबाद में 445, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 436 और फरीदाबाद में एक्यूआई 404 रहा।


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा है कि वायु गुणवत्ता में सुधार गंभीर से बहुत खराब स्तर तक गुरुवार तक आएगा। एसएएफएआर ने अपने पूवार्नुमान में कहा कि एक्यूआई अगले दो दिनों तक गंभीर श्रेणी में बना रहेगा और 14 नवंबर के बाद ही स्थिति में थोड़ा सुधार होगा।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए फिलहाल दिल्ली में वाहनों की ऑड-ईवन योजना लागू की हुई है। इसके तहत पहले दिन अंत में सम और दूसरे दिन अंत में विषम संख्या वाले चौपहिया वाहन ही सडक़ पर दौड़ाने की अनुमति है। कुछ मामलों में छूट भी दी गई है। गुरुनानक जयंती के मद्देनजर राजधानी में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना से सभी वाहनों को छूट मिली है।