दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। साथ ही इन अभियुक्तों के पास से करीब 14 किलो हेरोइन भी किया बरामद। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये।

राजधानी दिल्ली मे पिछले कुछ समय से ड्रग्स की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस भी लगातार मुस्तैद नजर आ रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ समय में दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी के कई मामलों का खुलासा करते हुए कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है। इसी फहरिस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से स्पेशल सेल की टीम ने 14 किलो हेरोइन भी बरामद किया है। इस हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड रुपए की बताई जा रही है। और ये लोग बांग्लादेश और मयमार से हेरोइन की खरीदारी कर नॉर्थ इंडिया इसकी सप्लाई करते थे। दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये लोग अभी हाल ही में ड्रग्स तस्करी के कारोबार में संलिप्त गए थे।

बहरहाल अब यह दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं। साथ ही इनसे लगातार इस मामले में पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके अन्य गुर्गो को भी पकड़ा जा सके।