राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में धारचुला के पास बताया जा रहा है। झटके शाम 7 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई।
बताया जा रहा है कि झटके लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में भी महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग सहम गए। वे दफ्तर और घरों से बाहर निकलने लगे। हालांकि इस भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यूनाइटेड स्टेट जिओलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर नेपाल के खपताड़ नेशनल पार्क के करीब रहा। एपिसेंटर जमीन के 1.3 किलोमीटर नीचे रहा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.3 थी। आपको बता दें कि वर्ष 2015 में नेपाल में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची थी। हजारों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।