डॉ. हर्षवर्धन ने 2 दिसम्‍बर से प्रारंभ वाले सघन मिशन इन्‍द्रधनुष 2.0 पर राज्‍यों की तैयारियों की समीक्षा की

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2 दिसम्‍बर से प्रारंभ होने वाले सघन मिशन इन्‍द्रधनुष 2.0 को लेकर राज्‍यों की तैयारियों की दिल्‍ली में समीक्षा की। डॉ. हर्षवर्धन ने राज्‍यों के प्रधान सचिवों तथा एनएचएम मिशन निदेशकों और टीकाकरण अधिकारियों से बातचीत की। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, असम, हिमाचल प्रदेश तथा ओडि़शा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी उपस्थित थे।


डॉ. हर्षवर्धन ने आईएमआई 2.0 के हिस्‍से के रूप में बच्‍चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के महत्‍व पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि सम्‍पूर्ण टीकाकरण कवरेज लक्ष्‍य हासिल करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इसे उच्‍च प्राथमिकता दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में 2017 में वडनगर से आईएमआई प्रारंभ किया गया था और टीकाकरण को ग्राम स्‍वराज अभियान तथा विस्‍तारित ग्राम स्‍वराज अभियान में भी आगे बढ़ाया गया।


आईएमआई 2.0 का उद्देश्‍य 27 राज्‍यों के 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना है। उन्‍होंने बताया कि आईएमआई 2.0 उत्‍तर प्रदेश और बिहार में ब्‍लॉक स्‍तर पर (652 ब्‍लॉक) चलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमारी आवश्‍यकता 90 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक भी बच्‍चा टीकाकरण से रोकी जाने वाली बीमारी से न मरे, विशेषकर त‍ब जब हमारे पास अपने नियमित सार्वभौमिक टीका कार्यक्रम (यूआईपी) टीकों का भंडार हैं। उन्‍होंने कहा कि सघन मिशन इन्‍द्रधनुष 2.0 लॉंच होने के साथ भारत के पास 5 वर्ष की उम्र तक के बच्‍चों की मृत्‍यु में कमी लाने और 2030 तक रोकथाम योग्‍य बाल मृत्‍यु समाप्‍त करने के सतत विकास लक्ष्‍य हासिल करने का अवसर है।


राज्‍यों के प्रतिनिधियों को सम्‍बोधित करते हुए केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि पोलियो अभियान के अनुभव से हम सीख ले सकते हैं कि इस अभियान को राज्‍यों का सहयोग मिला और लक्ष्‍य हासिल करने के लिए विभिन्‍न गैर-सरकारी साझेदार और हितधारक  इससे जुड़े। उन्‍होंने कहा कि हमें राज्‍यों के श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों और मिशन इन्‍द्रधनुष (एमआई) के पहले के दौर के अनुभव से सीख लें और आईएमआई 2.0 के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए ज्ञान साझा करें।


समीक्षा बैठक में राज्‍यों ने बताया कि 2 दिसम्‍बर से आईएमआई 2.0 लॉंच करने के लिए उन्‍होंने तैयारी गतिविधियां पूरी कर ली हैं। सूक्ष्‍म योजनाएं तथा बकाया सूचियां तैयार हैं और जिन 29 राज्‍यों के 272 जिलों में आईएमआई 2.0 लॉंच करना है उनमें सघन आईईसी गतिविधि चलाई गई है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अक्‍तूबर, 2017 में प्रगति रफ्तार तेज करने के लिए महत्‍वाकांक्षी योजना आईएमआई लॉंच किया था। इसका उद्देश्‍य जिलों और शहरी इलाकों में निचले स्‍तर पर फोक्‍स के साथ 90 प्रतिशत सम्‍पूर्ण टीकाकरण कवरेज हासिल करना था। आईएमआई को एमआई के आधार पर बनाया गया और इसमें उच्‍च जोखिमों वाली आबादी तक पहुंचने के लिए अतिरिक्‍त रणनीतियों का इस्‍तेमाल किया गया। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य के अलावा सेक्‍टरों को शामिल किया गया। यह नियमित टीकाकरण को जनांदोलन में बदलने का प्रयास है।


सरकार सघन मिशन इन्‍द्रधनुष आईएमआई 2.0 दिसम्‍बर, 2019-मार्च 2020 तक चलाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम 27 राज्‍यों के 272 जिलों तथा उत्‍तर प्रदेश और बिहार के 652 ब्‍लॉकों के कठिन पहुंच योग्‍य और जनजातीय आबादी में चलाया जाएगा। मिशन को सफल बनाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, युवा कार्य मंत्रालय सहित अनेक मंत्रालय साथ-साथ काम करेंगे और अंतिम लक्ष्‍य तक टीके पहुंचाने का लाभ सुनिश्चित करने में केन्‍द्र सरकार को समर्थन देंगे।