एयर मार्शल अमित देव, एवीएसएम, वीआरसी, वीएसएम ने एयर ऑफिसर इंचार्ज (कार्मिक) के रूप में कार्यभार संभाला

 


 



 


एयर मार्शल अमित देव, एवीएसएम, वीएसएम ने वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में 1 नवम्बर को एयर ऑफिसर इंचार्ज (कार्मिक) के रूप में कार्यभार संभाला।


एयर मार्शल ने दिसंबर 1981 में नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक किया एवं दिनांक 29 दिसंबर 1982 को उन्होंने भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में एक फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। लगभग सैंतीस वर्ष के अपने उत्कृष्ट कैरियर में एयर ऑफिसर ने भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू एवं प्रशिक्षण विमान उड़ाए। मिग-21 एवं मिग-27 लड़ाकू विमानों की ऑपरेशनल फ्लाइंग समेत उनके पास 2500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।


अपने कैरियर में एयर ऑफिसर विभिन्न पदों पर रहे हैं । वह एक अग्रिम फाइटर स्क्वैड्रन के कमान अधिकारी थे एवं इसके बाद एयर डिफेंस डायरेक्शन सेंटर के स्टेशन कमांडर बन गए। वह एक ऑपरेशनल फाइटर बेस एवं दक्षिण पश्चिमी वायुसेना कमान के एडवांस मुख्यालय के एयर ऑफिसर कमांडिंग थे। एक एयर वाइस मार्शल के रूप में वह वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (इंस्पेक्शन) थे।


एयर ऑफिसर इंचार्ज (कार्मिक) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक (एयर ऑपरेशन्स) का कामकाज संभाला जहां वह भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन के लिये ज़िम्मेदार थे। वह टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज, कॉलेज ऑफ एयर वॉरफेयर एवं नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रहे हैं। वह मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज़ में स्नातकोत्तर हैं एवं उन्होंने मद्रास तथा उस्मानिया विश्वविद्यालय से एम फिल की डिग्री प्राप्त की है।


उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये एयर मार्शल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2010 में 'विशिष्ट सेवा मेडल' तथा 2019 में 'अति विशिष्ट सेवा मेडल' मिला है। एयर मार्शल का विवाह सीमा डे से हुआ है एवं उनके दो पुत्र हैं ।