कांग्रेस बोली-महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार अवैध, सुप्रीम कोर्ट शीघ्र ही फ्लोर टेस्ट कराएं

 


 



 


कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र पर हमारी याचिका पर रविवार को भी सुनवाई की। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राजनीतिक दलों कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई की और कोर्ट ने सरकार को मुख्यमंत्री समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि जो समर्थन पत्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल को दिया था, उसे अदालत के सामने पेश किया जाए। हमने कोर्ट से कहा कि फौरी तौर पर बहुमत साबित करने के लिए आदेश जारी किया जाए ताकि यह सबित हो जाए कि बीजेपी की सरकार अवैध है। सोमवार को सुनवाई के बाद इस पर कोर्ट फैसला देगा। यह (बीजेपी) एक नाजायज सरकार है, क्योंकि इन्हें विधायकों का समर्थन नहीं है।


कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मैं सुप्रीम कार्ट का आभार व्यक्त करता हूं कि कोर्ट ने हमारी याचिका पर रविवार को सुनवाई की। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार को दोबारा सुबह 10.30 बजे फिर से इस मामले की सुनवाई होगी। कोर्ट ने सभी दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। हम यह कहना चाहते हैं कि फडणवीस सरकार एक नाजायज सरकार है। ऐसे में कोर्ट से हमारी यह मांग है कि जल्द से जल्द कोर्ट फ्लोर टेस्ट का आदेश दे ताकि यह साफ हो जाए कि बीजेपी के पास नबंर नहीं है और यह अवैध सरकार है।