रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अभियान समिति के चैयरमेन कीर्ति आजाद का दिल्ली के पूर्वाचंलियों ने छठ घाटों का दौरा करते समय उनका भव्य स्वागत किया। यमुना नदी के घाटों एवं अन्य जगहों पर लाखों पूर्चाचंलवासियों ने छठ पर्व पर पूजा अर्चना की, छठ पूर्वाचंलवासियों के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है।
कीर्ति आजाद ने पूर्वाचंल श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि जहां कही भी पूर्चाचंल के लोग जाते है, वे अपनी संस्कृति, धरोहर और रिति-रिवाज को हमेशा अपने साथ लेकर चलते है। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और दिल्ली में निगमों की सरकार से प्रश्न किया कि यमुना नदी का रख रखाव बदहाल क्यों है, जो कि छठ पर सामने जाहिर हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार भगवान सूर्य के अपूर्ण दर्शन के लिए जिम्मेदार है क्योंकि राजधानी में भीषण प्रदूषण के कारण वातावरण में कोहरा छाया हुआ है।
कीर्ति आजाद ने आश्चर्य जताया कि जब प्रदूषण के कारण सूर्य दिखाई ही नही देगा तो केजरीवाल बताऐं कैसे पूर्वाचंलवासी सूर्य देवता को अर्घ्य देंगे, जबकि प्रदूषण के कारण सूर्य भगवान दिखाई नही दे रहे है। उन्होंने वायदा किया कि अगले वर्ष छठ पर्व समारोह को बेहतर तरीके से मनाऐंगे जब दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में होगी।