प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तिरूपति हवाई अड्डे पर रस्मी लाउन्ज के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की 1800 वर्गमीटर भूमि एक रूपये प्रतिवर्ष के नाममात्र शुल्क पर 15 वर्ष की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा एवं कल्याण अवसंरचना विकास निगम को (एपीईडब्ल्यूआईडीसी) को आवंटित करने की मंजूरी दी है।
भगवान वेंकटेश्वर का निवास स्थान होने के कारण तिरूपति में अति विशिष्ट/विशिष्ट व्यक्तियों के अक्सर दौरे होते रहते हैं। रस्मी लाउन्ज के निर्माण से आगुंतकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एपीईडब्ल्यूआईडीसी इस लाउन्ज की देखरेख करेगा।