मीडिया में बदलाव लाने हेतु विज्ञान संचार पर विचार-विमर्श के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मीडिया संगोष्‍ठी

 


 



 


विज्ञान और प्रौद्योगिकी सामग्री तथा इसके विस्‍तार के लिए एक आदर्श दृष्टिकोण को आदर्श रूप प्रदान करने के लिए भारत और विदेशों से विविध दृष्टिकोण सामने लाने के लिए कोलकाता में आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव 2019 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मीडिया संगोष्‍ठी का आयोजन किया जाएगा।


यह संगोष्‍ठी समग्रता के युग, विज्ञान की कहानी कहने की कला, अनुसंधान पत्रों और लेाकप्रिय सामग्री, सोशल मीडिया इन्‍फ्युएंसर, मीडिया में विज्ञान विषय का सर्जन करने के बारे में विज्ञान संचार जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए देश और विदेश के विज्ञान और पर्यावरण पत्रकारों को एक मंच पर लाएगी। 6 से 7 नवम्‍बर, 2019 को आयोजित होने वाली इस मीडिया संगोष्‍ठी का उद्घाटन प्रसार भारतीय के अध्‍यक्ष ए. सूर्य प्रकाश करेंगे। इस अवसर पर विज्ञान भारती के अध्‍यक्ष डॉ. विजय पी. भाटकर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विभिन्‍न सत्रों में आयोजित होने वाली इस संगोष्‍ठी में विज्ञान मीडिया क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां अपने दृष्टिकोण प्रस्‍तुत करेंगी।


भारत और कुछ अन्‍य देशों के लगभग 200 विज्ञान पत्रकार और संचारक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और बताएंगे कि विज्ञान सामग्री का परम्‍परागत के साथ-साथ डिजिटल मीडिया में बेहतर रूप से किस प्रकार प्रचार किया जाए, ताकि एक वैज्ञानिक स्‍वभाव विकसित करने के लिए युवा पीढ़ी को प्रोत्‍साहन और मार्ग दर्शन मिल सके। ऐसे युग में जहां मीडिया शब्‍द का लगातार विस्‍तार हो रहा है, प्रति वर्ष तकनीकी से युक्‍त नई शैलियों के साथ यह विश्‍लेषण करना महत्‍वपूर्ण हो जाता है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी को जन-जन तक किस प्रकार ले जाया जा सकता है, जिससे अधिक वैज्ञानिक स्‍वभाव और मानसिकता विकास की दिशा में युवा पीढ़ी को मार्ग-दर्शन मिले।