निहाल विहार के गंदे नाले में 3 युवकों के शव बरामद

 


 



 


दिल्ली के निहाल विहार में तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। अभी तक इन तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। निलोठी इलाके के गंदे नाले से शव का निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार , सोमवार सुबह करीब सात बजे सूचना मिली थी कि निलौठी स्थित गंदे नाले के पास तीन व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े हुए है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। तीनों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में संपर्क कर मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस को घटना स्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दीवार से टक्कर लगने के बाद तीनों नाले में गिर गए होंगे। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।