पानी के टेम्पो ने 2 साल की मासूम को कुचला

 


 



 


बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक टेम्पो दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। घटना नरेला पुलिस कॉलोनी के सामने की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुबह घटना उस वक्त हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। सामने से आरो (RO) पानी का टेम्पो तेज रफ्तार में आया और मासूम को कुचलता हुआ निकल गया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


बच्ची के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि चालक ने हेडफोन लगा रखा था। आरोप है कि वह हेडफोन लगाकर गाने सुनने में मशगूल था जिसकी वजह से यह हुर्घटना हुई।