पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा बिजनेसमैन

 


 



 


दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बिजनेसमैन पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


मामला दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम सुमित मोंगिया (38) है। उनकी पत्नी 31 साल की दीपिका मोंगिया थीं। घटना बुधवार सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच की है। दंपती के दो बच्चे हैं। शादी 23 नवंबर 2009 को हुई थी। पुलिस ने जब सुमित से पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की तो जवाब हैरान करने वाला था। सुमित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी आए दिन उनसे झगड़ा करती थीं। रोज-रोज के झगड़े से वह परेशान हो गया था, इसलिए उसे मार दिया। इस बात को सुन पुलिस वालें भी हैरान रह गए।


सुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुझे मेरे घरवालों से मिलने से भी रोकती थीं। जब भी घरवालों के साथ मुझे देखती थी तो लड़ाई शुरू कर देती थी। इससे आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते थे। बुधवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुमित ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उस वक्त घर पर उनके दोनों बच्चे भी नहीं थे। हत्या के बाद सुमित ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। उसके बाद सीधे मालवीय नगर थाने पहुंच गए। फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।