पेय जल , स्‍वच्‍छता , साफ सफाई और आवास की स्थिति पर एनएसएस की रिपोर्ट का 76वां सर्वेक्षण

 


 



 


केन्‍द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 76 वें राउंड के रूप में देश में पेयजल,साफ सफाई और स्‍वच्‍छता की स्थिति पर एक सर्वेक्षण कराया। इसके पहले एनएसओ की ओर से जुलाई 2008 से जून 2009 के बीच एनएसएस के 65 वें राउंड के तहत और जुलाई –दिसंबर 2012 के बीच एनएसएस के 69 राउंड के तहत इन विषयों पर सर्वेक्षण कराया गया था


इस सर्वेक्षण का मूल उद्देश्‍य परिवारों को उपलब्‍ध पेयजल, स्‍वच्‍छता और आवास की सुविधाओं तथा घरों के आसपास उपलब्‍ध वातावरण की जानकारी जुटाना था जो लोगों के लिए गुणवत्‍ता युक्‍त रहन सहन की स्थितियां सुनिश्चित करती हैं। यह जानकारियां जिन महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों पर जुटाई गईं उनमें अवासीय इकाइयों का प्रकार ऐसी इकाइयों के मालिकाना हक का प्रकार , आवासीय इकाइयों का ढ़ाचां जैसे (पक्‍का , कच्‍चा पक्‍का, या कच्‍चा) , आवासीय इकाइयों की स्थिति ( अच्‍छी, संतोषजनक तथा खराब), आवासीय इकाइयों का फ्लोर एरिया, उनके निर्माण का समय, ऐसी इकाइयों में पेयजल, बाथरूम आदि की सुविधा तथा ऐसी इकाइयों के आसपास जल निकासी,कचरे और गंदे जल के निस्‍तारण की सुविधा तथा मक्खियों और मच्‍छरों की समस्‍या आदि शामिल हैं।


वर्तमान सर्वेक्षण पूरे देश में कराया गया। इसके लिए देशभर से 106838 नमूने इकठ्ठा किए गए।  इनमें से 5378 गांवों से और 3614 शहरी क्षेत्रों के यूएफएस ब्‍लाकों से जुटाए गए। नमूनों को इकठ्ठा करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपनाई गई। यह रिपोर्ट एनएसएस के 76 वें दौर के दौरान पेयजल, स्वच्छता, साफ सफाई और आवास की स्थिति पर सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र केंद्रीय नमूना आंकड़ों पर आधारित है।