प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से सुलतानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका। केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के राज्‍यपाल बी पी सिंह बदनौर तथा पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी प्रधानमंत्री के साथ थे।


गुरुद्वारे के मुख्‍य परिसर में प्रधानमंत्री ने प्रार्थना की। गुरुद्वारे के ग्रंथियों ने प्रधानमंत्री को एक शॉल भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिसर का भ्रमण किया। उन्‍होंने उस बेर पेड़ को भी देखा, जिसके नीचे श्री गुरू नानक देव जी ने 14 वर्षों तक ध्‍यान लगाया था।


इसके बाद प्रधानमंत्री डेरा बाबा नानक जायेंगे, जहां वे यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और करतारपुर के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे को रवाना करेंगे।