प्रदूषण से AQI में पिछड़ी दिल्ली SEQI में टॉप पर

 


 



 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में दिल्ली का रिकॉर्ड लगातार खराब होता जा रहा है। दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण यानी पीएम 2.5 यानी धुआं फैला है और हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। जहरीली हवा को लेकर एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली देश के ज्यादातर शहरों की तुलना में ज्यादा बुरी स्थि​ति में है। वहीं, इस बीच नीति आयोग की एक रिपोर्ट ने दिल्ली सरकार को राहत दी है। यह रिपोर्ट है स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स की। इसमें दिल्ली देश के अन्य सभी केंद्र शा​सित प्रदेशों की तुलना में बेहतर है। नीति आयोग की इस रिपोर्ट में दिल्ली पहले स्थान पर दिखाई गई है। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है।


बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को जारी हुई नीति आयोग की स्कूली शिक्षा क्वालिटी रैंकिंग में राज्यों का रिकॉर्ड दिखाया गया था। जिसमें यूपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था, जबकि केरल टॉप पर था। साल 2016-17 की स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स से इस बार काफी कुछ अलग रहा। यह रिपोर्ट नीति आयोग, एमएचआरडी और विश्व बैंक ने मिलकर बनाई थी। साल 2016-17 के लिए जारी इस रैकिंग में देश के 20 बड़े राज्यों को शामिल किया गया था।


जिसमें पहले स्थान पर केरल और आखिरी स्थान पर उत्तर प्रदेश रहे। रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर राजस्थान और कर्नाटक का नाम आया।