पुलिस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन

 


 



 


दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत का मामला बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर सोमवार को दिल्ली के सभी वकीलों ने प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान इकट्ठा हुए। दिल्ली पुलिस के जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि हमारे साथ ज्यादती हो रही है, वो बिल्कुल गलत है। उन्होने कहा कि पुलिसवालों के साथ भी सही तरह से व्यवहार होना चाहिए और कानून के मुताबिक समान रूप से सजा मिलनी चाहिए। प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का कहना था कि पिछले तीन दिनों से वकील लगातार पुलिस और आम लोगों के खिलाफ गलत बर्ताव कर रहे हैं।

जवानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि ये हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है, सभी जवान शांति बनाए रखें और अपनी ड्यूटी पर वापस लौटें। हालांकि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद भी पुलिस मुख्यालय के बाहर बैठे जवान डटे रहे, और प्रदर्शन करते रहे। दिल्ली पुलिस के कई जवान अपने परिवार के साथ प्रदर्शन करते नजर आए।

दरअसल, शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील भिड़ गए थे। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जिसके बाद वकीलों ने पुलिस जीप समेत कई वाहनों को आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद सोमवार को भी वकीलों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की ही साकेत कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर भी पुलिस-वकील आमने-सामने आए थे।