रामविलास पासवान ने बेटे चिराग को सौंपी लोजपा की बागडोर

 


 



 


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान ने मंगलवार को अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी की बागडोर सौंप दी। लोजपा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 12 जनपथ में स्थित रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित की।


इस बैठक में पार्टी के राज्य प्रमुख भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के नए प्रमुख के रूप में चिराग पासवान के नाम पर आम सहमति बनी। इस ऐलान के बाद रामविलास पार्टी के संस्थापक-ट्रस्टी के रूप में काम कर सकते हैं। लोजपा की स्थापना 73 वर्षीय रामविलास पासवान ने वर्ष 2000 में की थी और 19 सालों से पार्टी की कमान संभाले हुए थे।


रामविलास ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोजपा के कार्यकर्ता और वोटर्स लगातार यह कर रहे थे कि पार्टी को युवा चेहरा दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के सभी सांसदों ने चिराग के नाम पर सहमति जताई। चिराग युवा हैं और मुझे उम्मीद है कि वे पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।