रिपोर्ट : अजीत कुमार
आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी व बदहाली के लिए जिम्मेदार नोटबंदी की तीसरी बरसी पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ 8 नवम्बर को हल्ला-बोल रैली करेगी। सांय 3 बजे चॉदनी चौक संसदीय क्षेत्र के 12 टूटी चौक, सदर बाजार में आयोजित हल्ला बोल रैली की जाएगी जिसको पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल भी सम्बोधित करेंगे।
मुख्य प्रवक्ता व मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग के चैयरमेन वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ नोटबंदी को लेकर सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में जोरदार मोर्चेबंदी करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलां व मुख्य बाजारों में कांग्रेस कार्यकर्ता रैलियां आयोजित करेंगे। इन रैलियों को सुभाष चौपड़ा के अलावा कांग्रेस के सभी नेता भी सम्बोधित करेंगे।
सुभाष चौपड़ा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत में आर्थिक मंदी का दौर है, बल्कि देश का हर चौथा आदमी कर्ज में डूबा हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियां देश के पूंजीपतियों व अमीरों का हित साधने के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने आज फिर दोहराया कि RCEP एग्रीमेन्ट कांग्रेस के दवाब में साईन नही हुआ। चौपड़ा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में पढ़े लिखे नौजवान धक्के खा रहे है, उन्हें कोई नौकरी नही दे रहा।
चौपड़ा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी के लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ केजरीवाल सरकार भी जिम्मेदार है। दिल्ली में हजारों शिक्षकों के पद खाली होने के बाद भी उन्हें आज नही भरा जा रहा है। मजदूरों की छटनी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन बढ़ाने का नाटक कर रही है।
मुकेश शर्मा ने घोषणा की है कि प्रदेश कांग्रेस भाजपा व आप पार्टी के खिलाफ सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में आर-पार की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो भारी से भारी संख्या में शामिल हो।