तीस हजारी घटना पर दिल्ली पुलिस की अपील- चश्मदीदों को सामने आने को कहा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट मामले में आम जनता से मदद मांगी है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने लोगों से अपील की है कि घटना का कोई भी चश्मदीद हो वो सामने आए। एसआईटी की अपील के मुताबिक, जो भी घटना के बारे में जानता है वो सामने आकर बयान दर्ज कराए और अपने मजबूत सबूत 7 दिन के अंदर SIT को सौंपे।


बता दें कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई। मामला इतना बढ़ा गया था कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। वहीं गुस्साए वकीलों ने पुलिस जीप के साथ-साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वकीलों ने कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस झड़प में वकीलों ने कई पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की।