वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री जीईएस 2019 का कर्टन रेजर जारी करेंगे

 


 



 


केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 5 नवम्‍बर को नयी दिल्‍ली में सेवाओं पर 5वीं वैश्विक प्रदर्शनी (जीईएस) के संबंध में कर्टन रेजर जारी करेंगे। इस प्रदर्शनी का आयोजन बेंगलूरु में 26-28 नवम्‍बर को किया जाएगा।


यह कर्टन रेजर मुख्‍य जीईएस की प्रस्‍तावना होगा और इसमें तीन दिवसीय सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी के दौरान होने वाली गतिविधियों और प्रदर्शनी के अपेक्षित निष्‍कर्षों की झलक प्रस्‍तुत की जाएगी। इस आयोजन में भारत में विदेशी राजनयिक मिशनों के प्रमुखों, मंत्रालयों, भारतीय राज्‍यों की सरकारों, लगभग 100 से ज्यादा देशों के संघों और निजी सेवा प्रदाता उद्योगों के भाग लेने की संभावना है।


इससे पहले जीईएस के चार संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है। इस प्रदर्शनी का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग, सेवा निर्यात संवर्धन परिषद और भारतीय उद्योग परिसंघ की साझेदारी में किया जा रहा है। 


इस पहल से केन्द्रित और निरीक्षित कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से भारत के सेवा क्षेत्रों की प्रतियोगितात्मकता में वृद्धि होगी। इन क्षेत्रों में वैश्विक व्यापार और निवेश, वृद्धि और रोजगार की उच्चतम संभावनाओं वाले कुछ विशाल और महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल होंगे। इसका उद्देश्य 12 चिन्हित चैंपियन सेवा क्षेत्रों के विकास और उनकी संभावनाओं का पता लगाने के लिए उन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना है।


भारत के सेवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 'इंडिया सर्विसेज' ब्रांड का सृजन किया गया है। आकार की दृष्टि से सेवा क्षेत्र का दायरा कृषि और विनिर्माण से ज्यादा बड़ा हो चुका है और यह वैश्विक व्यापार का प्रमुख वाहक और रोजगार का अत्यंत मूल्यवान स्रोत है।