यूरोपीय यूनियन का शिष्‍टमंडल रेल तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से मिला

 


 



 


यूरोपीय यूनियन में मोबिलिटी तथा परिवहन आयुक्‍त वायोलेटा बल्‍क के नेतृत्‍व में एक शिष्‍टमंडल रेल भवन में रेल तथा वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव से मिला। बैठक में वायोलेटा बल्‍क ने पिछले दो वर्षों में भारतीय रेल और यूरोपीय यू‍नियन की सक्रियता की प्रशंसा की और डिजिटीलीकरण, हरित परिवहन, यूरोपीय यूनियन-एशिया रेल संपर्क और साझा नवाचार पर फोकस के साथ भारतीय रेल-यूरोपीय यूनियन साझेदारी को और अधिक सक्रियता से मजबूत बनाने को कहा।


पीयूष गोयल ने आयुक्‍त और उसके शिष्‍टमंडल को धन्‍यवाद दिया और कहा कि भारतीय रेल बड़ी आधारभूत परियोजनाओं तथा नये उत्‍पाद और टेक्‍नॉलाजी के लिए 'मेक इन इंडिया' पर फोकस के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है। गोयल ने बताया कि भारतीय रेल निवेश चाहता है, लेकिन कठिन शर्तों से बंधा निवेश नहीं चाहता। दोनों पक्षों ने भारतीय रेल तथा यूरोपीय यूनियन के बीच आयोजित संगोष्‍ठी के परिणामों पर काम करने पर सहमति व्‍यक्‍त की।


रेल के समान विषयों पर भारत-यूरोपीय यूनियन संगोष्‍ठी कल नई दिल्‍ली में आयोजित की गई थी। इसमें यूरोपीय यूनियन के मोबोलिटी तथा परिवहन प्रभाग तथा मानकीकरण प्रभाग का शिष्‍टमंडल और विशेषज्ञ शामिल हुए। इसमें रेल सुधारों, रेल सुरक्षा और टेक्‍नॉलाजी (सिगनल ईआरटीएमएस सहित) खरीद मानकीकरण डिजि‍टिलीकरण तथा नवाचार पर विचार-विमर्श किया गया। संगोष्‍ठी का उद्घाटन करते हुए रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव ने भारतीय रेल की क्षमता बाधाओं को ध्‍यान में रखते हुए आधारभूत कार्यों में तेजी लाने के उपयों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच निरंतर सहयोग की आवश्‍यकता है।


यूरोपीय यूनियन शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व यूरोपीयन यूनियन मोबोलिटी और परिवहन प्रभाग में निदेशक भू-परिवहन एजिलाबेथ वर्नर ने किया। भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व रेल मंत्रालय में प्रधान कार्यकारी निदेशक/आधाभूत संरचना आर.एन. सिंह ने किया।