आईएफएफआई 2019 का समापन समारोह

 


 



 


50वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का समापन समारोह 28 नवम्‍बर को श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्‍टेडियम, तालेगांव, गोवा में आयोजित हुआ। समारोह में गोवा के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, मुख्‍यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा सिने जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हुई।


दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा, अभिनेता प्रेम चोपड़ा और तकाशी मिक्के, विजय देवेराकोंडा, आनंद एल. राय सहित देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर व चंद्रकांत कावलेकर, संसद सदस्य रूपा गांगुली और रवि किशन, गोवा के मुख्य सचिव परिमल राय, गोवा मनोरंजन सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुभाष फाल देसाई, गोवा गोवा मनोरंजन सोसाइटी के सीईओ अमित सतीजा, आईएफएफआई संचालन समिति के सदस्य शाजी एन. करुण, राहुल रवैल और अंतर्राष्ट्रीय जूरी सदस्य जॉन बेली, रॉबिन कैंपिलो, रमेश सिप्पी भी उपस्थित थे।


समारोह का उद्घाटन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि आईएफएफआई 2020 और 2021  महान फिल्‍म निर्माता सत्‍यजीत रे को श्रद्धांजलि देगा। सत्‍यजीत रे के शत वर्ष समारोह अगले वर्ष से आयोजित होगा। महोत्‍सव पूरी तरह सफल रहा है। पूरी दुनिया के सिने प्रेमियों के साथ-साथ विख्‍यात फिल्‍म निर्माता, कलाकार और फिल्‍म समालोचक महोत्‍सव में शामिल हुए। हमारा प्रयास है कि 51वां आईएफएफआई और बढि़या स्‍तर पर आयोजित किया जाए। 50वें आईएफएफआई में 76 देशों की 190 फिल्‍में दिखाई गई। इनमें 90 भारतीय प्रीमियर, 6 वर्ल्‍ड प्रीमियर और 11 एशियन प्रीमियर शामिल थीं। इस वर्ष ऑस्‍कर नामांकन प्राप्‍त 24 फिल्‍मों को दिखाया गया। 12,000 से अधिक प्रतिनिधि महोत्‍सव में शामिल हुए। इस अवसर पर इलैयाराजा, प्रेम चोपड़ा, मंजू वोरा, अरविन्‍द स्‍वामी और हाउबम पबन कुमार को सम्‍मानित किया गया।


समापन समारोह का संचालन अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी और कुणाल कपूर ने किया। 50वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के लिए फोकस देश के रूप में रूस को चुना गया था। भारतीय पैनोरमा वर्ग में 26 फीचर फिल्‍मों और 15 गैर-फीचर फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया।  महोत्‍सव में गोल्‍डन पिकॉक रेट्रोस्‍पेक्टिव, डेब्‍यू फिल्‍म प्रतिस्‍पर्धा, सोल ऑफ एशिया रेट्रोस्‍पेक्टिव, मास्‍टर फिल्‍ममेकर कलेक्‍शन, दिव्‍यांगजनों के लिए फिल्‍में, विश्‍व पैनोरमा 2019, भारत की क्‍लासिक फिल्‍में, आईसीएफटी-यूनेस्‍को गांधी पदक प्रतियोगिता, भारतीय नई धारा की फिल्‍में, कोंकणी फिल्‍म पैकेज और दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार शामिल थे। महोत्‍सव में महिला निर्देशकों की 50 फिल्‍में दिखाई गई।


50वें आईएफएफआई में पिछले 10 वर्षों के दौरान बनी 17 एमआईएफएफ पुरस्‍कार प्राप्‍त फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्‍मों का चयन फिल्‍म प्रभाग द्वारा किया गया था। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न फिल्‍म महोत्‍सवों जैसे केन्‍स फिल्‍म फेस्टिवल, वेनिस फिल्‍म फेस्टिवल, बर्लिन फिल्‍म फेस्टिवल, मुम्‍बई फिल्‍म फेस्टिवल, संडेन्‍स फिल्‍म फेस्टिवल, बुसान फिल्‍म फेस्टिवल आदि की चर्चि‍त फिल्‍मों का प्रदर्शन भी महोत्‍सव के दौरान किया गया। भारतीय सिनेमा के 13 गणमान्‍य व्‍यक्तियों को होमेज सैक्‍शन के तहत श्रद्धांजलि दी गई। महोत्‍सव में दो बार पाल्‍म डी'ओर पुरस्‍कार विजेता केन लोएच पर एक रेट्रोस्‍पेक्टिव वर्ग भी शामिल था।