दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने संबधी 19 नवम्बर को जारी भारत सरकार की अधिसूचना की धारा 7ए को तुरंत निरस्त करने की मांग को लेकर अनाधिकृत कालोनियों के हजारों लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता कल दोपहर 12 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में निर्माण भवन का घेराव करेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि बड़े पैमाने पर अनाधिकृत कालोनियों के निवासी व आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी पूर्व विधायक व नेता कालोनियों में न केवल लोगों के सम्पर्क में है बल्कि बड़े पैमाने पर नुक्कड सभाए आयोजित की जा रही है।
प्रदर्शन व घेराव की तैयारियों के सिलसिले में चोपड़ा की अध्यक्षता में जिसमें पूर्व अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूद थे। पार्टी कार्यालय में एक आपातकालीन महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमें एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र सरकार से मांग की गई है कि वो दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों पर तलवार लटकाने वाली धारा 7ए को तुरंत निरस्त करें । प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार की धारा 7ए पर सहमति जताने को केन्द्र व दिल्ली सकरार का षडयंत्र करार देते हुए दोनो दलों के खिलाफ निदां प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पूर्व सांसद, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व सभी जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे।
मुकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि वो घूसखोरी के लिए डीडीए द्वारा 16 दिसम्बर से पंजीकरण कराने के लिए कोई धनराशि जमा न कराये। प्रस्ताव में कहा गया है कि मालिकाना अधिकार देने के लिए डीडीए अनाधिकृत निवासियों को लूटना चाहती है। कांगेस इस षडयंत्र को कभी कामयाब नही होने देंगी। प्रस्ताव में दिल्ली के लोगों से अपील की गई कि कल प्रदर्शन में भारी से भारी संख्या में शामिल हो।