अनाधिकृत कालोनियों को तोड़ने की भाजपा व आप पार्टी की साजिश को कामयाब नही होने देंगे - सुभाष चोपड़ा

 


 



 


दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के नियमन व रजिस्ट्री खोलने के मुददे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केन्द्र की भाजपा सरकार व दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मांग की है कि अनाधिकृत कालोनियों के नियमन संबधी 19 नवम्बर को जारी अधिसूचना की धारा 7ए को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।


पार्टी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, दिल्ली सरकार के पूर्व शहरी विकास मंत्री अरविन्दर सिंह लवली, मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनां सरकारों पर इन कालोनियों के मुद्दे पर 40 लाख लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो दलों ने षडयंत्र के तहत जानबूझकर कांग्रेस द्वारा जारी अधिसूचना को निरस्त करके नई अधिसूचना इसलिए जारी की है ताकि इन कालोनियों के नियमन के मुद्दे को उलझा कर रखा जा सके।


चोपड़ा ने फिर दोहराया कि दिल्ली की लगभग 40 प्रतिशत कालोनियों को तोड़ने के भाजपा व आप पार्टी के षडयंत्र को कांग्रेस कभी कामयाब नही होने देगी। उन्हांने कहा कि यह पहला मौका है जब केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कालोनियों की सूची को सदन पटल पर नही रखा। उन्होंने यह भी कहा कि सदन पटल पर सूची न रखना यह साबित करता है कि भाजपा को इस बात का पहले से अपराधबोध है कि सूची सामने आने के बाद दिल्ली के लोग उन्हें चैन से नही बैठने देंगे। चोपड़ा ने फिर दोहराया कि कालोनियों के नियमन के संबध में कांग्रेस को सिर्फ स्व. इंदिरा जी की 1976-77 की नीति के अलावा कोई दूसरी नीति मंजूर नही है।


अरविन्दर सिंह लवली ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी पर तंज कसते हुए कहा कि अनाधिकृत कालोनियों की हालत ठीक उसी तरह है कि ''हर साख पे उल्लू बैठा है, अंजामें गुलिस्ता क्या होगा''। उन्होंने केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका यह कहना कि दिल्ली सरकार केन्द्र को पहले ही इन कालोनियों को नियमित करने की सिफारिश कर चुकी है, पूरी तरह गलत है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए एक दस्तावेज जारी किया, जो केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल का है जिसमें स्पष्ट रुप से उल्लेख है कि कालोनियों की सीमा निर्धारित करने का काम दिल्ली सरकार का है। इसके साथ दस्तावेजों की प्रतिया संलग्न है। लवली ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी व भाजपा नेता कालोनियों में मिठाई बांटकर लोगों जले पर नमक छिडकने का काम कर रहे है।


मुकेश शर्मा ने घोषणा की कि कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के प्रतिनिधियों के साथ केन्द्र की भाजपा सरकार व केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन के पहले चरण में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के निर्माण भवन स्थित कार्यालय का घेराव करेगे। उन्होंने कहा कि दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी व उतर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की कालोनियां अधिसूचना  की धारा 7ए से पूरी तरह प्रभावित है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वो भाजपा व आप पार्टी के खिलाफ सड़को पर आऐ।