बुराड़ी थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। इनके पास से चोरी की टीम मोटरसाइकिल की गई बरामद। 25 से ज्यादा मामलों का हुआ खुलासा। रूटीन चेकिंग के दौरान  पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार। ग्राहकों की डिमांड पर  देते थे बाइक चोरी की वारदात को अंजाम। पुलिस इन दोनों से लगातार पूछताछ में जुटी।

पिछले कुछ दिनों से बुराड़ी और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की वारदातें लगातार हो रही थी। इसको रोकने के लिए पुलिस भी मुस्तैद थी और जगह-जगह पर चेकिंग के लिए पीकेट लगाए हुए थे। ऐसे ही एक पिकेट बुराड़ी अथॉरिटी के पास लगाई गई थी जहां रूटीन चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर दो लोगो को पुलिस ने रोका और जब उनसे कागजात मांगे गए तो उनके पास से कागजात नहीं मिले, जांच में मालूम पड़ा कि वह चोरी की बाइक पर सवार थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह हैरान करने वाला था। कुणाल और केविन नाम के ये कुख्यात वाहन चोर 25 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे यह दोनों ग्राहकों की डिमांड के आधार पर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और एक साथ 5 से 6 बाईक चोरी करने के बाद ही उन्हें सप्लाई किया करते थे।

फिलहाल यह दोनों कुख्यात वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इन से लगातार पूछताछ में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इनसे और भी कई मामलों का खुलासा किया जा सके। साथ ही इन दोनों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की वारदातों में भी लगाम लगाई जा पाएगी।