देश में घोर आर्थिक मंदी व दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के मामले को लेकर कांग्रेस की जन आक्रोश रैली

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


देश में घोर आर्थिक मंदी व दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में हमला जारी रखते हुए उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बवाना में आयोजित जन आक्रोश रैली में आर्थिक मंदी व अनाधिकृत कालोनियों के खिलाफ जारी अधिसूचना के मामले में भाजपा व आप पार्टी की सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया। रैली की अध्यक्षता क्षेत्र के पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कर रहे थे।


रैली को सुभाष चोपड़ा के अलावा मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा व पूर्व विधायक जय किशन ने सम्बोधित किया। सुबह 10 बजे से ही रैली स्थल पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर, इकाईयों के मालिक व गांव के किसान हजारों की संख्या में पहुचने शुरु हो गए थे। मोदी सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। रैली में मौजूद अनाधिकृत कालोनियों के लोग भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी को गलत नीतियों के कारण कोस रहे थे।


मुकेश शर्मा द्वारा रखे गए निंदा प्रस्ताव जिसमें केन्द्र की भाजपा सरकार व आप पार्टी को 19 नवम्बर 2019 को अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने संबधी अधिसूचना लाकर 40 लाख लोगों के सिर पर तलवार लटकाने के लिए दोनो दलों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से रैली में शामिल हजारों लोगों ने पारित किया। प्रस्ताव में इस काले कानून को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग भी की गई।


सुभाष चोपड़ा ने इस मौके पर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश में आर्थिक अराजकता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार  आरबीआई इमरजेंसी रिजर्व फंड को भी खाली करने से नही चूक रही है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जो रिजर्व फंड युद्ध या अन्य गंभीर वित्तिय संकटों के दौरान देश की रक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाता है, उसे मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आंकड़ो का हवाला देते हुए कहा कि अगस्त महीने में आरबीआई ने मोदी सरकार को 1,76,000 करोड़ रुपये दिए। इससे पहले 2014 से 2018 तक आरबीआई ने 2,13,000 करोड रुपये मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण हुए घाटे को कम करने के लिए दिए। उन्होंने कहा कि अब तक मोदी सरकार अपनी नाकामियों को पूरा करने के लिए आरबाईआई से 3,89,000 करोड़ रुपये ले चुकी है।  


चोपड़ा ने आरोप लगाया कि 1990 के बाद आरबीआई को पहली बार खुले बाजार में अपना गोल्ड रिजर्व बेचना पड़ा। जिसके चलते देश की मुद्रा एवं अर्थव्यवस्था की वित्तिय स्थिरता की रक्षा करने वाले संस्थान आरबीआई को मोदी सरकार की विफलताओं, वित्तिय कुप्रबंधन तथा राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश की आर्थिक स्थिरता को दाव पर लगाना पड़ा। रैली में मौजूद किसानों से मुखातिब होते हुए चोपड़ा ने कहा कि देश अभुतपूर्व कृषि संकट से गुजर रहा है, कृषि सेक्टर की जीडीपी पहली तिमाही में मात्र 2 प्रतिशत रह गई है।


सुरेन्द्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि गांव के मजदूर व किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग गुस्से में है और समय आने पर भाजपा को सबक सिखाऐंगे। कुमार ने अनाधिकृत कालोनियों के लोगों से खिलवाड़ करने संबधी अधिसूचना जारी करने के लिए जिम्मेदार भाजपा व आप पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि अधिसूचना वापस नही हुई तो दिल्ली में बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो जाएगा, जिसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।


मुकेश शर्मा व जय किशन ने इस मौके पर कहा कि जब-जब भाजपा सत्ता में आती है, अनाधिकृत कालोनियों के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा सरकार ने केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है और उनको मकान का मालिक मानने से भी इंकार कर दिया है।