दिल्ली के बुराडी इलाके में दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से एक परिवार में लौटी खुशी

 


 



 


बुराड़ी थाना पुलिस ने इलाके से लापता हुई तीसरी क्लास की बच्ची को महज 1 घंटे के अंदर तलाश कर माता-पिता तक सकुशल पहुंचाया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्ची को तलाशा और उसे गलत हाथों तक पहुंचने से भी बचाया। सरकारी स्कूल से फंक्शन के दौरान लापता हुई थी तीसरी क्लास की बच्ची बुराड़ी थाना पुलिस की सक्रियता के चलते महज 1 घंटे के अंदर माता-पिता तक सकुशल पहुंची छात्रा परिवार वालों ने किया दिल्ली पुलिस का धन्यवाद।

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान भीड़ में अचानक तीसरी क्लास की बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गयी, जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई और पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्ची को स्कूल के अंदर तलाशने पर जब बच्ची का पता नहीं चला तो स्कूल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत सूचना दी। बुराड़ी थाना पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अपने स्टाफ को सतर्क किया और बुराड़ी इलाके के अलग-अलग जगहों पर बच्ची की तलाश जारी कर दी गई। साथ ही पीसीआर पर भी मैसेज फॉरवर्ड कर दिया गया। बच्ची की तलाश जारी थी इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को बुराड़ी से भलस्वा जाने वाले रास्ते में अकेली बच्ची भटकती हुई दिखाई दी, पुलिसकर्मी ने तुरंत बुराड़ी थाने में संपर्क करते हुए इस बात की सूचना दी। एसएचओ रमन कुमार परिवार को लेकर खुद बच्ची के पास पहुंचे पता चला कि यह वही है जिसकी तलाश की जा रही थी। 1 घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस की सतर्कता के चलते खोई हुई बच्ची अपने माता-पिता की गोद में पहुंच गई।

बच्ची के खोने से मां का रो-रोकर बुरा हाल था और जब बच्ची मिली तो उसके चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े। गनीमत इस बात की भी है कि बुराड़ी थाना पुलिस ने  बिना देरी किए तुरंत बच्ची को तलाशा जिससे बच्ची किसी ने गलत हाथों में नहीं पहुंच सकी  और बच्ची का भविष्य और जीवन खराब होने से भी बच गया जिससे  बच्चे का पूरा परिवार रो रो कर भी दिल्ली पुलिस का धन्यवाद कर रहा है।