दिल्ली में 16 दिसंबर से मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा

 


 



 


देश की राजधानी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार ने कमर कस ली है। वह जनता के लिए एक के बाद एक राहत देने वाला कदम उठा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एक और फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कि दिल्ली में अब फ्री वाई फाई मिलेगा।


यह सुविधा 16 दिसंबर से मिलेगी। इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र का आखिरी चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है। हमारी सरकार पहली सरकार है जिसने सारे वादे पूरे किए। केजरीवाल ने कहा कि फ्री वाई फाई से छात्रों और हेल्थ सेक्टर के लोगों को काफी फायदा होगा।


दिल्ली में कुल 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इनमें से चार हजार हॉट स्पॉट बस स्टॉप पर और सात हजार बाजार और आरडब्ल्यू में लगाए जाएंगे। इनका वर्क ऑर्डर हो चुका है। पहले 100 हॉट स्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी। इसका मॉडल रेंट का होगा और सरकार कंपनी को हर महीने के हिसाब से पैसा देगी।


हर सप्ताह 500 और छह महीने के अंदर 11 हजार स्पॉट लग जाएंगे। हर आधे किलोमीटर में आपको हॉट स्पॉट मिलेगा। इसकी रेंज 100 मीटर रेडियस होगी। हर व्यक्ति को 15 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। एक हॉट स्पॉट पर 150 से 200 लोग जुड़ सकते हैं। इसके लिए एक एप बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले दिल्ली वालों को फ्री बिजली, पानी और बस सफर जैसी रियायतें भी दे चुके हैं। वर्ष 2015 में हुए चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं।